जिले के राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड के तुंगी हॉल्ट के समीप चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मिथिलेश पंडित ससुराल जा रहा था। हादसे के बाद शव दो हिस्से में बंट गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जीआरपी पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मिथिलेश पंडित का गांव गिरियक थाना क्षेत्र के पोखरपुर में है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि युवक अपने ससुराल छबीलापुर जा रहा था। उसी दौरान ट्रेन से गिर कर शरीर के दो टुकड़े हो गए जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
रेल पुलिस की ओर से सूचना मिली कि मिथिलेश पंडित की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। रेल थानाध्यक्ष विजय बहादुर राम ने बताया कि ट्रेन से कटकर एक युवक की जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
