सबौर:_ बायपास थाना क्षेत्र के बैजानी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 7 फुलवरिया गांव के मुख्य सड़क पर सालों भर जलजमाव की समस्या बनी रहती है। इसको लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ इस सड़क मार्ग से होकर आवागमन करने वाले दर्जनों गांव के लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव में दोनों तरफ सड़क किनारे नाला का निर्माण नहीं होने के कारण जल निकासी का साधन नहीं है। जिससे यह स्थिति बनी है।
ग्रामीण कई बार प्रखंड से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समस्या का निदान हेतु गुहार व आवेदन भी दिया है लेकिन इसके निदान के लिए अब तक किसी ने पहल नहीं की। बैजानी पंचायत के पूर्व सरपंच निलेश पांडे, ग्रामीण मुकेश पांडे, सुजीत दुबे, भूपेंद्र पांडे, मो. सन्नो सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि गांव में नाला निर्माण नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या सालों भर बनी रहती है। लोग दूषित जलजमाव से संक्रमित होकर बीमार पड़ रहे हैं। जलजमाव समस्या के निदान के लिए कई बार मौखिक शिकायत एवं लिखित आवेदन भी दिया गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बैजानी पंचायत के मुखिया नवल सिंह ने कहा कि जल्द नाला का निर्माण प्रमुख स्तर से करवाया जाएगा। नाला निर्माण को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जगदीशपुर बीडीओ रघुनंदन आनंद ने कहा कि जल्द नाला का निर्माण कार्य शुरू करवा कर जलजमाव की समस्या खत्म की जाएगी।