रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत औरलहा पंचायत के परसाही वार्ड नं0- 11-में बडी गहमागहमी माहौल में वार्ड सचिव चुनने की है।
पंचायत चुनाव के महीनों बीत जाने के बाद भी वार्ड में वार्ड सचिव का चुनाव नहीं किया गया था।
जिससे पंचायत के वार्ड नं0-11-में विकास कार्य बाधित था।
जिसे पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार राय, ने वार्ड नं0-11-स्थित विद्यालय में मुखिया, उपमुखिया, और वार्ड के जनता के साथ बैठक कर गहमागहमी के माहौल में भी ज्यादा समर्थन वाले व्यक्ति को सर्वसहमति से वार्ड सचिव का चुनाव किया गया।
चुनाव में वार्ड नं0-11-का रहनेवाला चंद्रभूषण सिंह, को सर्वसम्मति से वार्ड सचिव पद के लिए नियुक्त किया गया।
वहीं चुने गए वार्ड सचिव चंद्रभूषण सिंह, ने जनता का धन्यवाद करते हुए
बताया की जनता मुझे इस लायक समझा मौका दिया।
जो मुझे वार्ड सचिव बनाया।
मैं जानता के बीच सुख दुख में साथ दूंगा।
जनता के बीच हर संभव प्रयास कर खड़ा उतरने का कार्य करूँगा।
इस वार्ड सचिव पद चुनाव में वार्ड के सैकड़ों महिला, पुरुष, बुजुर्ग, नोजवान,मौजूद थे।
