सहरसा जिले के नगर पंचायत बनगांव चौक में बिजली की समस्या पिछले 6-7 महीना से जस का तस बना हुआ है समस्या को दूर करने के लिए आज आम लोगों ने सड़क जाम कर दिया | जाम लगा रहे ग्रामीणों का कहना था कि पिछले कई 6-7 महीनों से बिजली आपूर्ति नियमित नहीं हो पा रही है। .

समस्या से परेशान ग्रामीणों ने बोला JE का हो स्थानांतरण

बिजली की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं। बिहार सरकार बिजली में सुधार के लिए कई योजनाएं चल रही है, इसके बाद भी हर रोज रात के समय लगभग बिजली कटी हुई रहती है। जब JE सहाब को फोन किया जाता है तो फोन नहीं उठाते यदि कभी-कभी फोन उठा लेते हैं तो बड़ी ही अभद्र तरीके से बात करते हैं वह कहते हैं इनवर्टर लगवा लो जनरेटर लगवा लो हम क्या ही करें वार्ड 3 के के वार्ड पार्षद ने कहा हम लोगों से बिल शहरी क्षेत्र का लिया जा रहा है और बिजली ग्रामीण फिटर से दिया जा रहा है ।

प्रत्येक बिजली कनेक्शन पर ₹2000 देना होता है घुस के रूप में

जिसके कारण अक्सर लोड बढ़ा हुआ रहता है और बिजली काटा हुआ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की JE साहब को प्रत्येक बिजली कनेक्शन पर यहां घुस के रूप में ₹2000 भी देने होते हैं बिना पैसा दिए नया बिजली कनेक्शन नहीं किया जाता इसलिए यहां के JE का तबादला किया जाए वही जाम के कारण आने जाने वाले को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एक बस चालक ने कहा कि हम घंटे से जाम में फंसे हुए हैं ।

वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे स्थानिय विधायक आलोक रंजन ने कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता को स्थल पर बुलाकर एवं अधीक्षण अभियंता से फोन पर बात कर समस्याओं का शीघ्र करवाने की आश्वासन के बाद जाम खत्म करवाया।।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *