भागलपुर! विक्रमशिला पुल पर कई घंटे बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका। गुरुवार की सुबह नवगछिया की तरफ विक्रमशिला पुल पर दो ट्रक की टक्कर के बाद सुबह नौ बजे से परिचालन बाधित हुआ था। शुक्रवार की सुबह पांच बजे वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ और दोनों तरफ से वाहनों का परिचालन ठीक से शुरू हो सका। जिन दो ट्रक में टक्कर हुई थी उनमें एक ट्रक में बालू लदा हुआ था जबकि दूसरा खाली था। बालू लदे ट्रक के पलटने की वजह से जाम लग गया। ट्रक से बालू अनलोड करने और उसे वहां से हटाने में घंटों लग गए जिस वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। गुरुवार की सुबह से देर रात तक पुल पर वाहन रेंगते रहे। छठ में भागलपुर से नवगछिया सहित आस-पास के जिलों की तरफ जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाने तक पुल पर ट्रैफिक को वन-वे कर वाहनों को एक-एक कर निकाला जाता रहा।