बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) और सुजैन खान की बहन फराह खान अली (Farah Khan Ali) के बीच जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है। बीते दिनों ही फराह खान अली ने उर्फी जावेद के एक वीडियो पर कॉमेंट करते हुए उनके ड्रेसिंग सेंस को वाहियात बताया था। इसके बाद उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर दो पन्नों का नोट लिखकर फराह को करारा जवाब देने की कोशिश की थी। इस मुद्दे में उर्फी जावेद ने बॉलीवुड स्टार किड्स की ड्रेसिंग सेंस पर भी उंगली उठाई। इस बीच उनका नया वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें वह फराह को दबी जुबान में आंटी कहती हुई नजर आ रही हैं।

वीडियो शेयर करके उर्फी ने फिर साधा निशाना
दो पन्नों में जबाव देने के बाद भी उर्फी जावेद का मन नहीं भरा तो उन्होंने अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है। सामने आए इस वीडियो में उर्फी जावेद अपनी ड्रेस पहनती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा है, ‘जब गॉसिप करने वाली आंटियां इंस्टाग्राम पर कॉमेंट करती हैं कि मेरा ड्रेसिंग सेंस बेस्वाद होता है…ये टेस्टफुल काफी होगा आपके लिए…(ज्यादा जानने के लिए मेरी इंस्टाग्राम स्टोरी देखिए।)’ उर्फी जावेद के इस वीडियो पर तमाम लोग उनकी हिम्मत की दाद देते हुए नजर आ रहे हैं। 

विवादों से रहा है पुराना नाता 
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उर्फी का नाम किसी विवाद में उछला हो। हाल ही में उर्फी जावेद ने एक कास्टिंग डायरेक्टर की पोल खोली थी और इसके बाद इंडस्ट्री की तमाम एक्ट्रेसेस ने सामने आकर उर्फी जावेद को सपोर्ट किया था। इससे पहले उर्फी जावेद सीरियल अनुपमा के एक्टर पारस कलनावत संग हुए ब्रेकअप के बारे में कई खुलासे करके भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच चुकी हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *