रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ा युद्ध का आज 27वां दिन हैं. बता दें कि यूक्रेन पर रूसी फौज का हमला लगातार जारी है. धूल और मलबे में तब्दील होते यूक्रेन की हालात बद से बदतर होती जा रही हैं. इन सबके बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने सख्त लहजे में कहा है कि नाटो साफ कर दे कि, वो यूक्रेन को शामिल करेगा या नहीं. वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि रूस से नाटो देश डरते हैं.

ये भी पढ़े – विवेक अग्निहोत्री की फिल्म  पर आमिर खान ने दिल खोलकर रखा अपना पक्ष , बोलें ” हमारा दिल दुखा है…’

मालूम हो कि रूस के ताबातोड़ हमलों के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि इस युद्ध को खत्म करने के लिए हर हाल में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत जरूरी है. जेलेंस्की ने कहा, रूस के साथ बिना बैठक के यह समझ पाना बहुत मुश्किल है कि मॉस्को हमले बंद करने के लिए क्या चाहता है.

हो सकता है तीसरा विश्व युद्ध

हालाँकि इससे पहले रूस-यूक्रेन जंग के 26वें दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह आत्मसमर्पण नहीं करेंगे. मारियूपोल में चल रही भीषण जंग में भी यूक्रेन की सेना ने हथियार डालने से इंकार कर दिया है. इस बीच जेलेंस्की ने कहा है कि वह पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन यह वार्ता फेल होती है, तो तीसरा विश्व युद्ध होगा.

इधर, जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से क्रेमलिन की चेतावनी के बीच रूस के साथ सभी तरह का व्यापार बंद करने का आह्वान किया. रूस ने कहा है कि और अधिक प्रतिबंध सभी को प्रभावित कर सकते हैं. मिली जानकारी अनुसार अपने नवीनतम वीडियो संबोधन में जेलेंस्की ने कहा, कृपया रूस के युद्ध के हथियारों को प्रायोजित न करें.

ये भी पढ़े – भागलपुर के मुद्दे में सबसे खास मुद्दा भोलानाथ पुल का है, आवाज पहुंची सदन तक

मॉस्को-कीव के बीच मध्यस्थ बनने के प्रयास में इस्राइल

इस्राइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम को लेकर जारी वार्ता में प्रगति के बावजूद दोनों पक्षों के बीच बड़ा फासला अब भी बरकरार है. नफ्ताली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीते सोमवार को कहा कि इजराइल दुनिया के अन्य साथियों के साथ दूरियां कम करने और युद्ध समाप्त करने के लिए प्रयास करता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *