बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने न आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से जुड़ा हुआ है। यहां बेखौफ अपराधियों ने अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या।
दरअसल, पटना सिटी में महज आधे घंटे के भीतर दो लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है। इसके बाद लोगों में खौफ का माहौल है। दोनों ही वारदातें आलमगंज थाने इलाके में रात 12 से साढ़े 12 बजे के बीच हुई। आधी रात में हुई दो हत्याओं से पुलिस गश्ती और उसकी कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। बड़ी पटनदेवी के पास हरि लाल की गली में मंगलवार देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलीबारी की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हुए हैं।
वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात युवकों के दो गुटों में भिड़ंत हो हुई थी। तभी जेल से छूटे एक अपराधी ने फायरिंग शुरु की दी। जिसके चपेट में आकर 70 वर्षीय मिस्त्री शिवनाथ शर्मा की मौत हो गई, जबकि गोली से जख्मी हुए दो युवकों को पीएमसीएच भेजा गया है।
उधर, दूसरी वारदात जल्ला रोड में हुई। यहां एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। करीब पच्चीस वर्षीय युवक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। फिलहाल इस घटना के पीछे का मकसद क्या है यह साफ़ नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही इस मामले में कुछ बताया जा सकता है।