पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजिन किया गया, स्थानिय कायस्थ टोला आवासीय परिसर में, जिसमें भाड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुये, माननीय सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव जी ने पुष्प अर्पित कर कहा देश के समाजवादी नेता श्री शरद यादव जी के निधन की सूचना मिलने पर में काफी मर्माहत हूं,

शरद जी मेरे अभिभावक थे वे डॉ0 राममनोहर लोहिया, जन नायक कर्पूरी ठाकुर, भूपेंद्र नारायण मण्डल के साथ मिलकर दलित, शोषित, एवं पिछड़ों, के सामाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए सदा सक्रिय भूमिका निभाई वे जे पी आंदोलन में भी सक्रिये रहे वे पहली बार जबलपुर से जनता उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव जीते आज दलित,शोषित,पिछड़ों ने सच्चा नेता को खो दिया भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे,

उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया और उनके निधन को कोसी व देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। उनका जाना बेहद दु:खद है, उनसे मेरा गहरा लगाव रहा है। कोसी क्षेत्र में शरद जी काफी लोकप्रिय थे, वे लालू विरोध के प्रतीक थे। शोक सभा में उपस्थित नगर परिषद की सभापती श्रीमती रेणु सिन्हा,

सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, रेवती रमन सिंह, अमर यादव प्रो0 हरीनारायण यादव, प्रो0 कैलाश यादव, शैलेन्द्र शेखर, जवाहर यादव, देवेंद्र देव, विनय कुमार यादव, राजेन्द्र कुमार उर्फ डब्लू,गणेश गौरव, मानवेन्द्र ठाकुर,बिट्टू सिंह, मोहन दास, डॉ0 लुत्फुल्लाह, अमरदीप शर्मा, गौरभ बंटी, मनीष यादव, निरंजन कुमार दास, संजय यादव, प्रकाश यादव, प्रमोद यादव, स्मिता सिन्हा, सीमा गुप्ता,अनुजा मिश्रा, रंजना गुप्ता, शंकर कुमार, रामचन्द्र शर्मा, अभिषेक, एवं अन्य मौजूद रहे।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *