एक की मौत मौके पर ही तो दूसरे की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में
सहरसा जिला जहाँ इन दिनों सड़क का काम पुरा हुआ नहीं की हादसे में वृद्धि देखी जा रही है। आए दिन सड़क
हादसे में असमय लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। हालांकि
समय समय पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला
रफ्तार पर रोक एवं परिवहन कानून को सतह पर उतारने
का प्रयास करती इसके बावजूद सड़क हादसे में कमी नहीं
आ रही है।
ताज़ा मामला जिले के पतरघट ओपी अन्तर्गत मरनमा के
समीप अपने ससुराल से एक दोस्त के साथ वापस लौट
रहे एक बाइक पर सवार दो दोस्त की दर्दनाक मौत सड़क
हादसे में हो गई। तेज रफ्तार बाइक सवार पीछे से ट्रक
में .धक्का मार दिया। बताया जाता है कि ट्रक रिभर्स (पीछे)
कर रहा था कि पीछे से बाइक सवार टकरा गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा दो दोस्त सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के बसनही थाना अंतर्गत मरिया गांव निवासी 22 वर्षीय युवक प्रेम कुमार एवं उसी गांव के 25 वर्षीय युवक चितरंजन यादव अपने ससुराल मधेपुरा जिले के साहुगढ़ से वापस आ रहा था। जैसे ही दोनों पतरघट ओपी क्षेत्र के मरनमा के समीप पहुंचा तो एक ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया।
धक्का लगते ही दोनों दुर्घटना होकर मोके पर ही मौत हो गई, वहीं जबतक आसपास के लोग इकट्ठा होकर दोनों को अस्पताल ले जाने लगे इस दौरान एक दोस्त प्रेम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दुसरे दो चितरंजन कुमार को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं उक्त मामले में सदर थाना पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है कि दो होनहार युवकों का शव एक साथ उठेगी।
रिपोर्ट:- इन्द्रदेव