सहरसा जिले से छठ पर्व के दौरान एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है। मंगलवार की सुबह बैजनाथपुर तिलावे धार में सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बैजनाथपुर वार्ड नंबर 22 निवासी 32 वर्षीय हेमंत कुमार हिमांशु उर्फ रोशन कुमार, पिता सुखदेव राम, स्नान कर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वे लहरों में समा चुके थे।
स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने काफी प्रयास कर गोताखोरों की मदद से हेमंत को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्हें मृत अवस्था में बाहर लाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया। छठ घाट की खुशियां गम में बदल गईं।
बताया जाता है कि मृतक हेमंत सहरसा कोर्ट परिसर में फोटोस्टेट की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। घर में दो छोटे बेटे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 11 और 9 वर्ष बताई जा रही है। अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार बेसुध है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छठ पर्व की पावन सुबह जहां एक ओर श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे थे, वहीं इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके के माहौल को गमगीन कर दिया। श्रद्धालु और ग्रामीण हेमंत की असमय मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं।
