भागलपुर । शहर में ट्रैफिक सिग्नल का काम 15 अप्रैल तक पूरा होगा। कंटोल एंड कमांड सेंटर का भवन मिलने से बाद शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक सिग्नल का विधिवत संचालन शुरू कर दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी की ट्रैफिक एजेंसी ने मंगलवार को आयुक्त दयानिधान पांडेय को अब तक किये गये कामों की जानकारी दी।
आयुक्त ने मंगलवार को ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था की समीक्षा की। आयुक्त के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि एजेंसी द्वारा सभी ट्रैफिक सिग्नलों को तैयार किया जा रहा है। एजेंसी ने बताया कि सिग्नल पर ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर गाड़ी का नंबर व स्पीड की भी जानकारी हो जाएगी। संबंधित गाड़ी नंबर को जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजकर सत्यापन करने के बाद गाड़ी मालिक को ऑनलाइन जुर्माना किया जाएगा।
लगाये जा रहे 1500 सीसीटीवी कैमरे
आयुक्त के सचिव ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 1500 सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। इससे यातायात के साथ अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। बताया गया कि तिलकामांझी चौक पर दो तरफ से ट्रैफिक चालू करने से जाम लग रहा है। आयुक्त ने एजेंसी को चौक पर जाकर पूरी व्यवस्था को देखकर उसमें सुधार करने का निर्देश दिया। बैठक में मेयर डॉ. बसुन्धरा लाल, नगर आयुक्त योगेश सागर के अलावा ट्रैफिक सिग्नल एजेंसी के पदाधिकारी उपस्थित थे