तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपित प्रो. जवाहर बने। कुलपति बनने के बाद उन्होंने कहा कि वे टीएमबीयू की खोई प्रतिष्ठा को वापस दिलाएंगे। इसके लिए दिन-रात काम करेंगे। मैनेजमेंट गुरु के नाम से मशहूर प्रो. जवाहर को मिली टीएमबीयू की कमान। राजभवन ने जारी की नए कुलपति की अधिसूचना।
भागलपुर। आखिर लंबे समय बाद तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय टीएमबीयू को नियमित कुलपति प्रो. जवाहर के रूप में मिल गए। वर्तमान में मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति के रूप में कार्यरत हैं। प्रो. जवाहर मूल रूप से पटना के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दसवीं से लेकर उच्च शिक्षा पटना के अलग-अलग कालेजों से हुई है। उन्होंने शिक्षक के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत 1984 से बीडी कालेज पटना से की। वे कामर्स के शिक्षक हैं। पटना में उन्हें लोग मैनेजमेंट गुरु के नाम से जानते हैं। कुलपति ने कहा कि भागलपुर विश्वविद्यालय की खोई प्रतिष्ठा को वापस लाया जाएगा। रात को दिन की तरह एक करके काम किया जाएगा। आज कुलपति राजभवन में देंगे योगदान।
रणनीति बनाकर विश्वविद्यालय में होगा काम
प्रो. जवाहर ने बताया कि कामर्स के विद्यार्थी हैं, साथ ही मैनेजमेंट और वित्त से जुड़े कई तरह के अनुभव भी हैं। उन्होंने कहा कि टीएमबीयू में एक रणनीति के तहत सभी सेगमेंट में कार्य होंगे। छात्रों की सुविधाओं और उनके कार्यों को वरीयता दी जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें भी एक वर्क प्लान दिया जाएगा। जिस अनुसार विश्वविद्यालय छात्रों के कार्यों के लिए तत्पर रहेगा। टीमवर्क के साथ विश्वविद्यालय के विकास को गति प्रदान की जाएगी।
नए लोगों को बेहतर कार्य पर मिलेगा मौका
कुलपति ने कहा कि नए बैच में काफी मेधावी शिक्षक विश्वविद्यालय की सेवा में आए हैं। उन्हें भी उनके बेहतर कार्यों के लिए रिवार्ड देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। जिससे उन लोगों का मनोबल ऊंचा रहे। विश्वविद्यालय के अन्य साथियों से भी सहयोग लेकर विश्वविद्यालय को नई ऊंचाई दी जाएगी। यूनिवर्सिटी के सरकारी नियम और विनियम की नजर में रखकर ही होंगे।
शोध की गुणवत्ता और एमओयू पर होगा विशेष ध्यान
विश्वविद्यालयों में शोध की गुणवत्ता को लेकर कुलपति ने कहा कि इस पर विशेष जोर होगा। इसके साथ टीएमबीयू का देश और विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ शोध को लेकर विभिन्न विषयों पर एमओयू भी किया जाएगा। जिससे हमारे छात्रों के साथ शिक्षकों को भी ज्यादा से ज्यादा फायदा हो।