सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचन्द हॉकी प्रतियोगिता बालिका अंडर 17 प्रतियोगिता

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचन्द हॉकी प्रतियोगिता बालिका अंडर 17 प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतियोगिता के दौरान स्कूली छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम से खेल मैदान का समां बंध गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों में मंचासीन जिलाधिकारी सुहर्ष भगत और पुलिस कप्तान दयाशंकर समेत अन्य अधिकारियों को राष्ट्रीय खिलाड़ी काजल लकड़ा ने बुके देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत संत पीटर्स की छात्राओं ने स्वागत नृत्य और गीत पेश कर माहौल को सुन्दर बना दिया।

इसी कड़ी में स्काउट गाईड की उर्सलाईन की छात्राओं ने मै बिहार हूं गीत पर शानदार नृत्य पेश कर सबों को मंत्र मुग्ध कर दिया। अब बारी थी खिलाड़ियों की राज्य के अलग अलग जिलों में कैमुर, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पटना, रोहतास और सहरसा की टीम के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। स्काउट गाइड पूर्णिया की टीम ने मार्च पास्ट का अगुवायी की। इसके पश्चात टूर्नामेंट शील्ड का अनावरण और बैलून उड़ाया गया। इसके साथ ही बीच मैदान पर सभी टीम के कप्तान के बीच हॉकी स्टिक के जरिये मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं एसपी ने खेल की शुरुआत की। फैंसी मैच पूर्णिया और कैमूर की टीम के बीच खेला गया। इसमें पूर्णिया ने एकतरफा मुकाबले में कैमूर को बड़ी अंतर से हरा दिया। इस मौके पर नगर आयुक्त आरिफ अहसन, मनोज कुमार उप विकास आयुक्त, राकेश रमण अनुमंडल पदाधिकारी सदर समेत कई अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुचीत्रा कुमारी कर रही थी।

खगड़िया की टीम ने मुजफ्फरपुर को 4-0 से हराया :

पूर्णिया। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचन्द हॉकी बालिका अंडर 17 प्रतियोगिता का उदघाटन मैच मुजफ्फरपुर की टीम और खगड़िया के बीच खेला गया। खगड़िया की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल के जरिये मुजफ्फरपुर की टीम पर भारी रही और एक-एक गोल दागते हुए कुल 4 गोल दाग दिए। मुजफ्फरपुर की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी । खगड़िया ने मुजफ्फरपुर की टीम को 4-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर गया। प्रतियोगिता आयोजन में निलय, अफरोज, निशा, कंचन, सुनील, कृष्ण, राजेश, राजकिशोर, सुशील, रंजन, प्रकाश आदि के साथ- साथ सहायक मुर्तजा एवं लिपिक भारती उपस्थित थे। तकनीकी पदाधिकारी नरेश चौहान , श्रृति कुमारी, रामबली कुमार, विकास कुमार, रानू, अर्पित टुडू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *