दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना जंक्शन होकर किऊल तक तीसरी और चौथी रेलवे लाइन का निर्माण होगा।
इस परियोजना के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। रेलवे बोर्ड ने इस 390 किमी लंबी रेललाइन निर्माण से जुड़े सर्वे के लिए आठ करोड़ की आरंभिक राशि स्वीकृत की है।
पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव और डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।
साथ ही दानापुर, पटना, पाटलिपुत्र और राजेन्द्रनगर टर्मिनल को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान बनेगा।
दानापुर यार्ड में थर्ड लाइन का निर्माण किया जाएगा, जिससे उत्तर बिहार एवं पटना की ओर से आने-जाने वाली गाड़ियों का परिचालन निर्बाध रूप से किया जा सकेगा। वहीं, बिहटा से औरंगाबाद रेलवे लाइन के लिए जल्द ही सर्वे शुरू होगा।