चोरों ने मचाया आतंक घर से लाखों के सामान ले उड़े पुलिस जुटी जांच में
भागलपुर जिला के हबीबपुर थाना क्षेत्र शाहजंगी गांव में चोरों ने पूर्व पंचायत समिति मोहम्मद अशफाक के घर से बड़े इत्मीनान से हाथ साफ किया है! वही अशफाक की पत्नी नुदरत जबी ने बताया की हमारे पति कारोबार के सिलसिले में उड़ीसा गए हुए हैं! वही हम घर में ताला मार कर अपने मायके 5 दिन पूर्व गए थे जब आज हम शाहजंगी अपने ससुराल आए तो मेन गेट का दरवाजा खोलते ही देखा सारा सामान बिखरा हुआ था.
गोदरेज अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था वही घर में रखें दो लाख कैश रुपया 7 भरी सोना पंचानवे भरी चांदी एवं कई तरह के कीमती सामान पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया है! वही चोर इतना शातिर था की घर में लगे सीसी कैमरे का वायर भी काट दिया और डीबीआर भी लेकर चले गए वहीं घटना की सूचना हबीबपुर पुलिस को दी थाना अध्यक्ष कृपा सागर अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है.