रेलयात्री खुलकर उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां
ना तो रेल पुलिस और ना ही आरपीएफ के जवान नियमों का पालन करा पा रहे
भागलपुर : बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन लोग हैं जो संभलने का नाम नहीं ले रहे। भागलपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री सरकारी गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, और सवाल पूछने पर अजीबोगरीब जवाब दे रहे हैं।
स्टेशन पर पहुंचे वर्धमान स्पेशल ट्रेन का नजारा आप साफ तौर पर देख सकते हैं की यात्री किस कदर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वही कुछ यात्रियों का कहना है कि कोच कम होने के कारण भीड लगती है। भीड़ के बावजूद ना तो रेल पुलिस और ना ही आरपीएफ के जवान नियमों का पालन कराने के लिए नजर आ रहे हैं।