राज्य में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के हर जिले में एक-एक (रेल जिला सहित) कुल 44 साइबर पुलिस थाना होगा। इन थानों के बेहतर संचालन के लिए 44 डीएसपी समेत कुल 660 पदों पर नियुक्ति होगी। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में प्रशासी पदवर्ग समिति की बैठक में इस पर सहमति दी गई।
हर थाने के लिए एक-एक डीएसपी के अलावा चार-चार पुलिस निरीक्षक, तीन-तीन पुलिस अवर निरीक्षक, एक-एक प्रोग्रामर, दो-दो सिपाही, तीन-तीन डाटा सहायक और एक-एक चालक सिपाही के पद सृजित किये गये हैं।
इसको लेकर 17 अप्रैल को प्रशासी पद वर्ग समिति की बैठक हुई थी। इसमें यह भी साफ किया गया है कि राज्य में साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया यूनिट की 74 यूनिट में से 44 यूनिट को पदबल सहित साइबर पुलिस थाना के रूप में पुनर्गठित किया जाएगा।
बैठक में विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र का भी हस्ताक्षर है।