बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अभी निष्क्रिय है. एक से आठ जुलाई तक प्रदेश में केवल 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. इस वजह से खरीफ की फसल विशेषकर धान की खेती के लिए कठिन परस्थितियां बन गयी हैं. आइएमडी के मुताबिक अगले पांच से सात दिन बिहार में बारिश के आसार बिल्कुल नहीं हैं।

स्थानीय मौसमी वजहों से अपवादस्वरूप केवल तराई क्षेत्र में आंशिक रूप से बारिश का अनुमान है. पूरे बिहार में शुक्रवार को कहीं भी एक मिलीमीटर बारिश भी नहीं हुई है. फिलहाल बिहार में खेती-बारी के लिए संकट खड़ा हो गया है।

आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि अभी पांच दिन बिहार में बारिश के बिल्कुल आसार नहीं हैं. मॉनसून की तमाम परिस्थितियां बिहार में अभी अनुकूल नहीं हैं. अभी मॉनसून मध्य भारत में है. ट्रफलाइन भी वहीं है. बिहार में मॉनसून की सक्रियता को लेकर अभी कोई अनुमान नहीं किया जा सकता है।

जून में बिहार में कुल बारिश 172. 3 मिलीमीटर हुई थी. इसमें से 108 मिलीमीटर (68 प्रतिशत) बारिश केवल पांच दिनों यानी नौ , 19 , 21 , 29 और 30 जून को हुई थी. इन पांचों दिनों में क्रमश: 11.3, 10, 13.9 , 37.9 और 34.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी. शेष 64 मिलीमीटर बारिश महीने के 25 दिनों में दर्ज की गयी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *