इस मौत का जिम्मेदार कौन? आखिर कैसे आ जाती है बिहार में जहरीली शराब ? क्या प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं?

जिलाधिकारी ने जहरीली शराब पीने से मौत की बात से किया इनकार, शराब बिक्री की जानकारी देने के लिए लोगों ने एसएसपी को किया फोन, परंतु एसएसपी ने फोन ही रिसीव नहीं किया, अब कौन देगा जवाब?

ये भी पढ़े – सुशासन बाबू के बिहार में 100 रुपए में बनती है एक बोतल शराब और 2500 रुपए बेचते हैं धंधेबाज  , जानिए पूरा सच ..

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद जहरीली शराब ने इस साल कई परिवारों की होली बदरंग कर दी. रविवार को भागलपुर के साहेबगंज मोहल्ले में शराब पीने से चार की मौत हो गई जबकि एक के आंख की रोशनी चली गई. मौत के बाद प्रशासनिक अमले में जहां बेचैनी है

तो वहीं लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. घटना से नाराज लोगों ने साहिबगंज-सुल्तानगंज सड़क को जामकर खूब हंगामा किया. अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. मरने वालों में संदीप यादव, मिथुन कुमार, निलेश कुमार व एक अन्य युवक शामिल है. वहीं, जहरीली शराब पीने से छोटू साह के आंखों की रोशनी चली गई है. जबकि वे इस संबंध में कुछ भी बोलने के परहेज कर रहे हैं।

भागलपुर जिले में जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर जिले में अबतक डेढ़ दर्जन से भी अधिक लोगों की मौतें जहरीली शराब पीने से हो चुकी है, जिसमें थाने का एक ड्राइवर भी है. वहीं प्रशासन इसे संदिग्ध मौत बताकर पल्ला झाड़ते आ रहा है. लेकिन साहेबगंज में हुई चार की मौत पर परिजनों ने कहा है मरने वालों ने शराब पी थी.

वहीं मुहल्ले वालों का कहना है साहिबगंज में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. एसएसपी से लेकर स्थानीय थाने से शिकायत की गई लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने साहेबगंज के ही मुन्ना चौधरी और श्याम चौधरी पर शराब बेचने का आरोप लगाया है. पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

ये भी पढ़े – प्रेमी जोड़ें ने साथ में खेली होली , उसके बाद कर डाला ऐसा काम , जाने ..

वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस मामले में कहा कि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि जहरीली शराब पीने से ही इन सबों की मौत हुई है, जिन परिवारों में ऐसी घटना हुई है उन्हें पोस्टमार्टम कराना चाहिए और तभी पता चलेगा कि आखिर मौत का क्या कारण रहा है, वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि आपके आसपास भी अगर कोई गलत कार्य कर रहे हो तो इनकी सूचना आप पुलिस प्रशासन में अवश्य दें जिससे बड़ी घटना नहीं हो सके ।

इस घटना के बारे में उन्होंने कहा कि बिहार से सटे सभी राज्यों में पूर्णरूपेण नाकेबंदी कर दी गई है, कोई भी शराब लेकर बिहार नहीं आ सकेंगे, साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि पुलीस प्रशासन पूरी टीम बनाकर इस अभियान में जुट गई है, जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *