बेतिया के नरकटियागंज में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसके चलते सैकड़ों यात्री ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए और ट्रेन प्लेटफार्म से खुल गई. दरअसल दरभंगा से चलकर जालंधर जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर नरकटियागंज 9 बजकर 51 मिनट पर पहुंची. जहां सैकड़ों यात्री पहले से ही ट्रेन का इंतजार कर रहें थे. लेकिन ट्रेन में इतनी भीड़ थी कि यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए. ट्रेन में भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें पहले से यात्री खड़े होकर आ रहे थे. भीड़ को देखते हुए सैकड़ों यात्रियों को रेल पुलिस ने भी ट्रेन में चढ़ाने की कोशिश की लेकिन वो भी असफल रहे.

बाद में ज्यादा भीड़ को देखते हुए उसमें चढ़े छोटे छोटे बच्चे और महिला यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए. स्टेशन पर इस दौरान खूब हंगामा हुआ. करीब घंटे तक वहां अफरा तफरी का माहौल बना रहा.बाद में यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर बवाल काटा तब रेलवे की तरफ से अनाउंस किया गया कि सभी यात्रियों को उनकी टिकट का रिटर्न पैसा दिया जाएगा. सभी यात्रियों ने टिकट रिटर्न कर दिया है. बता दें कि सभी यात्री इस ट्रेन से मजदूरी करने के लिए जालंधर जा रहे थे. लेकिन ट्रेन में भीड़ होने की वजह से कोई ट्रेन में नही चढ़ पाया.

ज्यादा भीड़ देखकर आरपीएफ ने जैसे तैसे भीड़ को नियंत्रित किया. यात्रियों की भीड़ को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि थोड़ी सी चूक और कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है.

इससे पहले कल भी बीपीएससी परीक्षा के कारण राज्यभर के कई ट्रेनों में इसी तरह की हालत देखने को मिली. जहां यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में काफी परेशानी हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *