पकड़ीदयाल एसडीओ चैता पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. एसडीओ ने विद्यालय के एक क्लास रूम में जाकर बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक के तरीके को देखा. उसके बाद गलत तरीके से पढ़ाते देख एसडीओ ने शिक्षक की भूमिका निभाई.
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल अनुमंडल पदाधिकारी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. वहां उन्होंने एक क्लास रूम में जाकर बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक के पढ़ाने के तरीके को देखा. कक्षा में सहायक शिक्षक मुकुल कुमार पर्यावरण के बारे में बच्चों को गलत जानकरी दे रहे थे. जिसके बाद एसडीओ ने सहायक शिक्षक से मौसम और जलवायु में अंतर पूछा. जिसका जबाव शिक्षक मुकुल कुमार नहीं दे पाये, फिर एसडीओ कक्षा में शिक्षक की भूमिका में आ गए. उन्होंने बच्चों के साथ शिक्षक को भी ब्लैक बोर्ड पर विस्तार से मौसम और जलवायु के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने बच्चों को पढ़ाने के तरीकों के बारे में शिक्षक को बताया.
निरीक्षण में लगाई शिक्षकों की क्लास: निरीक्षण के दौरान कक्षा से निकलकर एसडीओ कुमार रविंद्र ने प्रधानाध्यापक विश्वनाथ राम के कार्यालय कक्ष में जाते ही पूछा कि किस विषय के शिक्षक हैं. प्रधानाध्यापक ने बताया कि अंग्रेजी और संस्कृत पढ़ाते हैं. उसके बाद एसडीओ ने प्रधानाध्यापक से पूछा -“मैं विद्यालय जाता हूं” का अंग्रेजी और संस्कृत में अनुवाद करें तो प्रधानाध्यापक भी सही से नहीं बता पाये. वहीं एसडीओ कुमार रविंद्र ने सभी शिक्षकों से घर पर खुद पढ़ाई करने के बाद स्कूल में आकर पढ़ाने की बात कही. जिससे बच्चों को सहीं ढंग से जानकारी मिल पाये. वहीं एसडीओ ने विद्यालय में बन रहे मध्याह्न भोजन का निरीक्षण किया.
एसडीओ ने शिक्षकों को खुद पढ़कर आने की सलाह दी: वहीं, विद्यालय में निरीक्षण के बाद एसडीओ कुमार रविंद्र ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों को अपने गुणवत्ता में सुधार लाने के किये पढ़ना जरूरी है. जिससे बच्चों की शिक्षा का स्तर सुधर सकें. वहीं उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यपक समेत विद्यालय के सभी शिक्षकों को पढ़ाई के गुणवत्ता में सुधार लाने की जरूरत है.