भारती शिक्षा समिति ,बिहार की प्रांतीय टोली के द्वारा आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर का निरीक्षण किया गया। विद्यालय के शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों के अवलोकन के पश्चात निरीक्षकों ने अपने विचार भी रखे। निरीक्षकों ने विद्यालय के अनुशासन पक्ष, प्रभावी वंदना , व्यवस्थित कक्षा – कक्ष एवं आचार्यों के विषय ज्ञान तथा शिक्षण कौशल की सराहना की। साथ विद्यालय के किशोर भारती और कन्या भारती के सदस्यों के साथ भी एक बैठक की जिसमें बच्चों के अभिभावक भी शामिल थे।

निरीक्षक रतन कुमार घोष ने कहा कि विद्यालय एक तनाव रहित जोन होता है ।कक्षा कक्ष के खुशनुमे माहौल में बच्चे आसानी से सीखते हैं। निरीक्षण टीम के संयोजक एवं क्षेत्रीय सह प्रशिक्षण प्रमुख सतीश कुमार , अवकाश प्राप्त अभियंता रतन कुमार घोष, सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर के प्राचार्य संजय कुमार सिंह, स. वि. म. दौलतपुर के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह एवं प्रांतीय संस्कृत प्रमुख जयंत कुमार चौधरी शामिल थे। निरीक्षकों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।