भोलानाथ पुल के नीचे बारिश के जल जमाव के परेशानियों से मिल सकती है जल्द शहर वासियों को निजात

भागलपुर में कितने राजनीतिक पार्टियां आई और चली गई परंतु भोलानाथ पुल का मुद्दा यूं अपने जगह पर अवस्थित है ।केंद्र में कितनी बार फाइलें खुली और दबकर रह गई।

ये भी पढ़े – सुशासन बाबू के बिहार में 100 रुपए में बनती है एक बोतल शराब और 2500 रुपए बेचते हैं धंधेबाज  , जानिए पूरा सच ..

भागलपुर का स्मार्ट सिटी में चयन होने से कई वर्ष बीत गए लेकिन दक्षिणी क्षेत्र स्थित भोलानाथ पुल के मुद्दे पर नगर निगम अब तक सवालों के घेरे में है। बता दें कि कई दशकों से बारिश के मौसम में भोलानाथ पुल के नीचे काफी जलजमाव हो जाता है

जिसके कारण दक्षिणी क्षेत्र में कई घंटों तक यातायात सेवाएं बाधित रहती है। इतना ही नहीं लगातार गटर से निकलने वाला पानी का बहाव इतना तेज रहता है कि पैदल चलने वाले लोगों को भी आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

इसी बाबत बिहार विधानमंडल दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने इस बार सदन में फिर से जोरदार आवाज उठाते हुए भोलानाथ पुल के जीर्णोद्धार की बात रखी है।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उम्मीद है 3 से 4 महीने में इसका टेंडर हो जाएगा और शहर वालों को इस जलजमाव की परेशानी से निजात मिलेगा ।

ये भी पढ़े – प्रेमी जोड़ें ने साथ में खेली होली , उसके बाद कर डाला ऐसा काम , जाने ..

अब देखना है कि क्या यह मुद्दा कागज में ही सिमट कर रह जाता है या फिर से इस पर राजनीतिक सरगर्मी तेज होकर फिर से यह जनता को लुभा कर वोट लेने का मुद्दा बनता है या जमीनी स्तर पर भी कुछ हो पाता है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *