भागलपुर में निगम द्वारा कंपोस्ट पीट की शुरुआत कर दी गयी है. इसमें कचरे से जैविक खाद बनाया जाएगा. खाद बनने के बाद उसे किसानों के बीच महज पांच रुपये किलो बेचा जाएगा.

भागलपुर: विवि मार्ग स्थित भूतनाथ मंदिर के पास निगम द्वारा कंपोस्ट पीट की शुरुआत कर दी गयी है. मंगलवार को इस कंपोस्ट पीट वाले स्थान पर मशीन से गीला व सूखा कूड़ा की कटिंग की गयी. पीट में सूखा और गीला कचरा से जैविक खाद का निर्माण किया जायेगा. शहर के विभिन्न वार्डों से लाये कचरे को एकत्रित कर इसको अलग किया जायेगा. अभी लगभग 10 वार्डों का कूड़ा-कचरा लाया जा रहा है.

इस तरह बनाया जाएगा खाद 

सूखा और गीला कचरा को पहले सलेटिंग मशीन से कटिंग किया जाएगा. कटिंग के बाद उसे कंपोस्ट पिट में डाला जायगा. फिर इसमें एएम सोल्यूशन नामक दवा का छिड़काव किया जायेगा. दवा से कटिंग किया हुआ कचरा कंपोस्ट पिट में तेजी गलने लगेगा. उस कूड़ा को बरामदे पर सूखाया जायेगा. फिर से ग्रेडिंग मशीन में महीन किया जायेगा और वह खाद तैयार हो जायेगा. उस खाद को पांच रुपये किलो बेचा जायगा. कटिंग किये गये कूड़ा जिसे सुखाया जायेगा, उसे महीन करने वाली मशीन भी पांच से 10 दिन में आने की संभावना है.

तीन तरह का होता है कूड़ा

घरों से निकलने वाला कूड़ा 3 तरह का होता है. गीले कूड़े में बचा खाना, फ्रूट्स-सब्जियों के छिलके, अंडों के छिलके वगैरह शामिल होते हैं. सूखे कूड़े में गत्ता, कागज, पॉलीथीन, प्लास्टिक आता है. तीसरा हानिकारक कूड़े में नैपकिन, महिलाओं के लिए इस्तेमाल होने वाले पैड, डाइपर वगैरह आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *