बिहार विधानमंडल दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा आज ततारपुर के काजवलीचक वार्ड नंबर 19 पहुंचे, बम धमाका में मारे गए एवं घायल परिजनों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी बातें प्रशासन व सरकार तक पहुंचाई जाएगी और जल्द सहयोग के लिए सहायता राशि व नौकरी दिलाने की बातें भी कही ,
वहीं मीडिया से बात करते हुए विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि प्रशासन पूर्णरूपेण फेल है, प्रशासन को देखना चाहिए था कि यह लोग कई वर्षों से पटाखे का व्यापार कर रहे थे जबकि इनलोगों के पास लाइसेंस भी नहीं थाl इस घटना के पूर्णरूपेण जिम्मेदार प्रशासन हैl
बिना इसकी मिलीभगत के संभव नहीं था कि शहर के बीचोबीच इतना बड़ा बारूद का खेल धड़ल्ले से चल रहा हो। रात में बम व पटाखे बनते थे और सुबह 04 बजे तक उसकी सप्लाई हो जाती थी। आखिर इसके पीछे कौन था?
वही विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मैंने सदन में भी आवाज उठाई है lइस घटना के जो भी दोषी हैं उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। बम ब्लास्ट की बात को लेकर सदन में कहा कि प्रशासन की कार्यशैली पूर्णरूपेण सिस्टम फेल है जिससे इतनी बड़ी घटना हुई l