भागलपुर।जिले के जयप्रकाश उद्यान यानी सेंडिस कंपाउंड में देश का पहला नगर वन बनने जा रहा है,जिसको लेकर वन विभाग की ओर से वन एव पर्यावरण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। बता दें की देशभर में कुल 1200 नगर वन बनाए जायेंगे। जिसमें भागलपुर के सैंडीस कंपाउंड में 55 लाख की लागत से सैंडिस कंपाउंड को फिर से हरा भरा किया जाएगा।
जिसका बीते दिनों केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने शिलान्यास भी कर दिया है। जिसमें बटरफ्लाई गार्डन और औषधीय पौधों के बिक्री का केंद्र भी बनाया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि वायुमंडल में प्रदूषण होने के कारण वातावरण काफ़ी दूषित हो जाता है,
और पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेवारी बनती है,जिसको देखते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने यह सुनिश्चित किया है, कि सैंडिस कंपाउंड में भी नगर वन बनाया जाए,इसके अलावा मंत्री ने यह भी कहा की यहां अलग अलग प्रकार के 500 पौधे लगाए जायेंगे और बटरफ्लाई गार्डन में औषधीय पौधों के बिक्री का केंद्र भी बनाया जाएगा।
ताकि लोग अलग-अलग तरह के प्लांट की खरीद बिक्री कर सकेंगे। वन विशेषज्ञों के मुताबिक बटरफ्लाई गार्डन को विकसित करने के लिए सर्वप्रथम खास तरह के वातावरण को तैयार करना होगा जिसमें होस्ट और नेक्टर प्लांट जैसे खास पौधे लगाए जाएंगे। बता दें कि होस्ट प्लांट से तितलियों का लारवा तैयार होता है। और औषधीय पौधों से दवाइयां भी बनाई जाती हैं।
वहीं मंत्री ने नगर वन से संबंधित तमाम सौंदर्यीकरण के कार्यों को पूरा करने के लिए वन विभाग को निर्देशित कर दिया है,जिसका कार्य जिला वन पदाधिकारी भरत चिंतापल्ली की निगरानी में होगा। वहीं जिला वन पदाधिकारी ने नगर वन के सौन्दर्यकारण का कार्य फंड आते शुरु कराने की बात कही है। हमारे संवाददाता निभाष मोदी ने लिया जायजा।