बिहपुर पुलिस ने गौरीपुर के एक युवक छोटू ठाकुर को गोलीमार कर जख्मी कर देने मामले के एक नामजद को गोलीकांड के बाद दो घंटे के अंदर दबोच लिया। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की गिरफ्तार आरोपी नंदन चौधरी है। जिसके पास से एक देसी कट्टा, छह गोली व मोबाइल बरामद हुआ है। वहीं बुधवार को गिरफ्तार आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में प्रस्तुत कराया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले को लेकर छोटू ठाकुर के बयान पर बिहपुर थाने में केस दर्ज किया गया हैं। जिसमें गांव के ही नंदन चौधरी और नीतीश चौधरी को नामजद किया है। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की मामले के फरार आरोपी नीतीश की तलाश में छापेमारी की जा रही है।जल्द ही उसे भी दबोच लिया जाएगा।