उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जिलों में जाकर राजद के संठनात्मक स्थिति की समीक्षा करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
उन्होंने 10-11 सितंबर को पार्टी के जिला अध्यक्षों, पूर्व प्रत्याशियों एवं विधायक-विधान पार्षदों के साथ आयोजित बैठक के दौरान ही जिलों में बरसात बाद जाकर मिलने की इच्छा जतायी थी।
पार्टी नेताओं के साथ बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा था कि वे जल्द से जल्द सभी बूथों पर बूथ कमेटी का गठन करें।
इससे वे स्वयं देखने के लिए जिलों में जाएंगे। हालांकि, पार्टी सूत्रों के अनुसार अबतक उनके जिला भ्रमण का कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है।
उनका जिलों के दौरा का कार्यक्रम तय हुआ तो वे राजद के जिला अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
तेजस्वी ने विधानसभा चुनाव के पूर्व भी विभिन्न जिलों का दौरा किया था और कार्यकर्ताओं में जोश भरने व मतदाताओं को गोलबंद करने का काम किया था।
इसी कड़ी में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वे एकबार फिर जिलों का भ्रमण करेंगे।