तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी बॉटनी विभाग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल यहां एचओडी और सत्र 2020-22 के छात्रों के बीच परीक्षा फार्म फारवड करने को लेकर विवाद गहरा गया है।

दो दिन पूर्व भी छात्रों ने विभागाध्यक्ष प्रो. सी. बी. सिंह पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए प्रभारी कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडे के नाम आवदेन दिया था। करीब एक दर्जन छात्रों ने प्रभारी कुलपति एवं अन्य अधिकारियों को भेजे आवेदन में कहा है कि आंतरिक मूल्यांकन में वे अच्छे अंक लाये हैं। लेकिन विभागाध्यक्ष व्यक्तिगत कारणों से उनका परीक्षा फॉर्म फारवड नहीं कर रहे हैं।

वह अपने पक्ष में लिखने और दूसरे शिक्षकों के खिलाफ लिखने का दबाव बना रहे हैं। छात्रों ने विभागाध्यक्ष पर गाली देने का आरोप भी लगाया है। मामले को लेकर छात्रों ने गुरूवार को विभाग में धरना दिया। साथ ही शिक्षक सीबी सिंह के अमर्यादित व्यवहार की निंदा की। धरना पर बैठे सुमित कुमार, दीपिका कुमारी, आर रहबर समेत कई छात्र-छात्राओं ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन कोई विकल्प नहीं निकालता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

वहीं विभागाध्यक्ष डॉ. सीबी सिंह ने छात्रों के आरोपों से इनकार किया है, लेकिन गुरुजी किस तरह अपने शिष्यों से पेश आ रहे हैं उसे भी आप देख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *