जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर बिहार में राजकीय शोक की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जापान यात्रा के दौरान शिंजो आबे से मुलाकात कर चुके थे और उनसे काफी प्रभावित इसी को देखते हुए अब नीतीश सरकार ने राजकीय शोक की घोषणा की है. इसके पहले केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने भी इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है.
राज्य सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की तरफ से जो अधिसूचना जारी की गई है, उसके मुताबिक जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन को देखते हुए भारत सरकार ने राष्ट्रीय शोक घोषित किया. जिसके बाद राज्य सरकार ने भी आज यानी 9 जुलाई को राजकीय शोक मनाने का फैसला किया गया है. सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इसके अलावा कोई भी राजकीय समारोह सरकारी कार्यक्रम जो मनोरंजन से जुड़ा हुआ हो, वह आयोजित नहीं होगा.
आपको बता दें, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की कल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एक सभा के दौरान वे भाषण दे रहे थे. इसी दौरान पीछे से किसी अज्ञात अपराधी ने उन्हें गोली मार दी. थोड़ी ही देर बाद शिंजो आबे ने दम तोड़ दिया.