यूपीएससी में 261 वां स्थान प्राप्त करने के बाद पहली बार सोनिका अपने ननिहाल नवगछिया पहुंची।
नवगछिया के श्री श्याम कोचिंग सेंटर गजाधर भगत रोड में बाबा गणिनाथ सेवा समिति और कानू हलवाई विकास मंच के द्वारा भव्य सम्मान समारोह किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्याम कोचिंग सेंटर की छात्रा रिया और दीपा ने स्वागत गान गाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन गणिनाथ सेवा समिति के सरंक्षक निरंजन साह द्वारा किया गया।
बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सह कानू/हलुवाई विकास मंच के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंकज कुमार भारती, उपाध्यक्ष , श्री श्याम कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर मुकेश कुमार गुप्ता , संरक्षक चन्द्रगुप्त साह,विशाल गुप्ता, मिथुन महुआ मदेशिया,सैजल गुप्ता ने अंग वस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया ,
साथ ही इस कार्यक्रम मे उपस्थित लोजपा नेता सह सम्पूर्ण वैश्य समाज के बिहार प्रदेश संरक्षक सुरेश भगत,विहिप के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत ,शिक्षाविद पंडित चन्द्रकान्त झा,शिवशंकर कुमार,चंद्रगुप्त साह ,भाजपा नेता मुकेश राणा एवं अभय सिंह ने मंच से संबोधन कर सोनिका कुमारी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।वही सोनिका जी के साथ आये उनके मामा डाॅ रणधीर साह,रंजीत साह,नानी,माँ एवं साथ आये सभी परिवार के सदस्यों का भी बुके देकर सम्मानित किया गया।
अन्ततः अपने ननिहाल मे पैदा हुई सुश्री सोनिका ने अपना विचार व्यक्त करते हुए बोली – मनुष्य को असफलता से नही घबराना चाहिए अर्जुन की तरह उन्हे सिर्फ चिड़िया की आँख दिखनी चाहिए। असफलता ही सफलता की कूंजी है।
मंच संचालक निरंजन साह ने आपना धन्यवाद ज्ञापन देते हुए इस सम्मान समारोह का समापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे बाबा गणिनाथ सेवा समिति एवं कोचिंग के छात्र एवं छात्राएं लगे रहे।