पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को एक बार फिर से प्यार हो गया है| सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें धवन स्वीकार कर रहे हैं कि उन्हें फिर से प्यार हो गया है| आपको बता दें कि साल 2021 में धवन अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए थे| भारतीय टीम से बाहर चल रहा है धवन जल्दी दोबारा शादी के बंधन में बधेंगे।

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे शिखर धवन ने कबूला है कि उन्हें फिर से प्यार हो गया है। उनके इस कबूलनामे की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में धवन स्वीकार कर रहे हैं कि उनकी जिंदगी में प्यार की एंट्री हो चुकी है और अब वह एक कमिटेड रिलेशनशिप में है। इतना ही नहीं वह यह भी कहते दिख रहे हैं कि वह इस रिश्ते से काफी खुश हैं और अपनी सभी पुरानी चीजों को बुलाकर जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं।

ऐसे में यह अंदाज लगाया जा रहा है कि गब्बर किस लड़की से रिश्ते की बात कर रहे हैं। वीडियो बनाने वाले से गब्बर यह भी कहते हुए सुने जा रहे हैं कि क्या तुम वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हो। लेकिन जब से यह वीडियो वायरल हुआ है पंजाब के कप्तान के तरफ से अब तक कोई बयान नहीं आया है, ताकि इस खबर की पुष्टि की जा सके।

2020 में पहली पत्नी से हुए थे अलग

साल 2020 में शिखर ने पहली पत्नी आयशा से अलग होने का ऐलान किया था और दोनों के बीच तलाक केस अभी भी चल रहा है| हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयशा मुखर्जी से तलाक पर पूछे गए सवाल पर धवन ने कहा शादी टूटने में गलती रही, तलाक का मुद्दा अभी भी कोर्ट में है| शादी नहीं चल पाई इसमें हम फेल रहे| उन्होंने यह भी कहा कि फेल इसलिए हुआ क्योंकि मुझे उस फील्ड का अंदाजा नहीं था |अगर वह दोबारा शादी करते हैं तो उनके पास पहले से ज्यादा अनुभव होगा और जो गलतियां एक रिश्ते को खराब करती है वह अब नहीं करने का प्रयास करेंगे|

आईपीएल में शिखर धवन छाए हैं

पंजाब किंग से कप्तान शिखर धवन इस बार आईपीएल में छाए हुए हैं| टीम तो शानदार प्रदर्शन कर ही रही है, उनके बल्ले से भी लगातार रन बन रहे हैं| धवन ने अब तक तीन मैचों में 225 की औसत से 225 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 149 का रहा है| इस दौरान धवन ने दो अर्थ शतक लगाए और ऑरेंज कैप उन्हीं के पास है|

पंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन

धवन की कप्तानी में पंजाब की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक तीन मैचों में से दो मैच पंजाब ने जीते हैं और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि दो मैच जितने के बाद भी पॉइंट्स टेबल में पंजाब छठे स्थान पर है। पंजाब के अलावा राजस्थान चेन्नई लखनऊ और कोलकाता की टीमों ने भी दो-दो मैच जीते हैं और उनके भी 4 पॉइंट है। रनरेट की वजह से पॉइंट टेबल में सभी टीमें अभी पंजाब से आगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *