भागलपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में सेकंड प्रेसीडेंशियल स्टेट ओपन अंतर राज्य के प्रतियोगिता का आयोजन भागलपुर के अलीगंज स्थित भक्ति वेदांत इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में किया गया। यह प्रतियोगिता भागलपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष में भागलपुर जिला शतरंज संघ एवं भक्ति वेदांत इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त प्रयास से करवाई गई।


प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रातः 10:30 बजे प्रातः प्रशाल में उपस्थित सबसे युवा प्रतिभागी अंशुजीत पार्थ नंदन एवं मुख्य अतिथियों (बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव शिवप्रिया भारद्वाज एवं जदयू जिला अध्यक्ष आशीष मंडल) के मध्य चल चलकर परंपरागत तारिके से किया गया इससे पूर्व स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने सेकंड प्रेसिडेंशियल ओपन स्टेट चेस प्रतियोगिता में आए सभी प्रतिभागी एवं अविवाहक को अपने हुनर से मंत्र मुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल आर्बिटल अंकित कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार राज्य के कल कुल 12 (भागलपुर, बांका, सहरसा, अररिया, पटना, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, पूर्णिया एवं गया) जिलों के कुल 87 प्रतिभागियों ने शिरकत किया जिसमें 12 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल थे।
यह प्रतियोगिता कुल सात चरणों में संपन्न हुई जिसमें अपराजिता रहते हुए पटना के आशुतोष कुमार ने 6.5/7 अंक प्राप्त करते हुए विजेता बने। वही लखीसराय के सुप्रिया भारद्वाज 6/7 अंको के साथ उपविजेता बने वही बुकल्स के आधार पर तृतीय स्थान पर मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू (6/7) रहे।

चतुर्थ से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी का नाम निम्न है:-

प्राप्त नाम जिला
स्थान

4 अंकुश कुमार( 6/7) भागलपुर
5 रवि शंकर प्रसाद (5/7) भागलपुर
6 अमित कुमार झा(5/7) भागलपुर
7 सीमांत अभिषेक(5/7) बांका
8 सत्यम कुमार(5/7) कटिहार
9 सुंदरम झा(5/7) भागलपुर
10 किसलय कौशिक(5/7)भागलपुर

वही आयु वर्ग 9 के विजेता पूर्णिया के आर्यन कुमार 4/7 , वही बकल्स के आधार पर भागलपुर के रुद्र प्रताप 4/7 उपविजेता एवं बकल्स के आधार पर तृतीय स्थान पर लखीसराय के वैभव आनंद 4/7 रहे।

वही प्रतियोगिता में 5 स्थान प्राप्त करके आयु वर्ग 13 के विजेता भागलपुर के प्रखर चौरसिया (6/7) , प्रतियोगिता में 7 स्थान प्राप्त करके आयु वर्ग 13 में खगड़िया के अंकित कुमार तिवारी (5.5/7) उपविजेता रहे एवं बांका के अमृत पार्थ नंदन (4/7) आयु वर्ग 13 में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वही प्रतियोगिता में 6 स्थान प्राप्त करके भागलपुर के सुधाकांतो दास (5.5/7) आयु वर्ग 15 के विजेता रहे , प्रतियोगिता में 9 स्थान प्राप्त करके भागलपुर के अभिजीत मुखर्जी (5/7) आयु वर्ग 15 के उपविजेता रहे एवं प्रतियोगिता में 14 स्थान प्राप्त करके भागलपुर के दीप्रो घोष (5/7) तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं आयोजन भक्ति वेदांत इंटरनेशनल स्कूल के कैटेगरी में विजेता इरा साह (4/7), उपविजेता उज्जवल कुमार (3.5/7) एवं तृतीय स्थान पर साकेत पांडे (3.5/7) रहे।

सर्वश्रेष्ठ महिला कैटिगरी की विजेता भागलपुर की यीशु मोहन (4.5/7) ने प्राप्त किया , सर्वश्रेष्ठ शारीरिक अक्षम प्रतिभागी का किताब भागलपुर की संगीता कुमारी ने प्राप्त किया एवं उभरता हुआ सितारा के किताब संचित प्रसार (5 वर्षीय) को दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों , सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ शारीरिक अक्षम प्रतिभागी को नगद पुरस्कार ट्रॉफी एवं मैडल एवं आयु वर्ग 9,13,15 और BVIS में ट्रॉफी मेडल एवं सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता पत्र प्रदान किया गया।
वही समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आशीष मंडल प्रतियोगिता संचालक विवेक शाह, स्कूल के प्रधानाचार्य मनीषा काशान, डॉक्टर जनी, कंचन कुमारी,भागलपुर जिला शतरंज के उपाध्यक्ष अमित कुमार झा, पल्लवी,सचिव अजय कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार राय, सुकांतो दास, नेहा कुमारी एवं अन्य गण मन उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आशीष मंडल ने भागलपुर में भी इंटरनेशनल इवेंट हो इसके लिए आने वाले समय में अपनी भागीदारी का आश्वासन दिया।
धन्यवाद ज्ञापन संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *