मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर कोई समस्या नहीं है। मुम्बई की बैठक में शुक्रवार को हमलोगों की पूरी बात हो चुकी है। सारा कुछ इसी महीने में तय कर लिया जाएगा। अब आपस में बहुत कुछ तय करके बताया जाएगा। बैठक में हमने मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया है।

नीतीश कुमार शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दारोगा राय की जयंती समारोह के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर गठबंधन के बीच कोई विवाद या परेशानी नहीं है। 2 अक्टूबर को बापू के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में हम कार्यक्रम करेंगे और एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बढ़ती ताकत से केन्द्र में बैठे लोग डर गए हैं। हमारी एकजुटता से उन्हें खतरा महसूस होने लगा है और डर कर फैसले ले रहे हैं। संसद के विशेष सत्र बुलाने को लेकर केन्द्र की मंशा संबंधी सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, यह बताता है कि वे घबड़ाहट में हैं।

एक देश एक चुनाव अच्छा, प्रस्ताव आने पर बात करेंगे

एक देश एक चुनाव से संबंधित प्रश्न पर सीएम ने कहा कि प्रस्ताव अच्छा है। लेकिन, जब यह संसद में आएगा तब विस्तार से इसपर बात रखेंगे। लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि जो काम केन्द्र को कराना है, वो तो करा नहीं रही और क्या-क्या कर रही है। जनगणना का काम अबतक शुरू नहीं हुआ है जबकि 2021 में ही होना था। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इनलोगों को विपक्षी दलों की एकजुटता से डर महसूस होने लगा है। ये समय से पहले आम चुनाव करा सकते हैं।

अच्छा काम कर रहे केके पाठक, कोई समस्या हो तो लोग हमसे बात करें

बिहार के शिक्षकों के अवकाश को लेकर उपजे विवाद से संबंधित एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई विवाद नहीं है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक के कार्यों का समर्थन किया और कहा कि वे बढ़िया काम कर रहे हैं। वे तो स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना ही चाहते हैं। इसमें परेशानी क्या है? विभाग या अधिकारी जो अच्छा समझते हैं, वही निर्णय लेते हैं। कोई इस पर सवाल खड़ा करता है तो मुझे आश्चर्य होता है। किसी को कोई शंका है तो वे आकर बताएं। हम सबकी बातें सुनेंगे। हम सबकी बात सुनते हैं और सबके हित में काम करते हैं। हम चाहते हैं कि बच्चे-बच्चियों की पढ़ाई समय पर हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *