बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित करीब 90 हजार शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया गया है। ये शिक्षक अपने-अपने स्कूल में योगदान करना प्रारंभ कर दिए हैं।
वहीं, राज्य के छह जिले के शिक्षकों का स्कूल आवंटन अभी नहीं हो सका है।
इनमें मोतिहारी, मधुबनी, बक्सर, भागलपुर, सहरसा व बांका शामिल है।
मालूम हो कि आयोग द्वारा एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों का चयन किया गया है।
इनमें करीब एक लाख दस हजार ने औपबंधिक नियुक्तिपत्र प्राप्त किया है।
इन शिक्षकों को सॉफ्यवेयर के माध्यम से स्कूल आवंटित किया जा रहा है। 32 जिलों के शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया गया है। छठ पूजा तक सभी शिक्षकों को योगदान कराने का निर्देश विभाग ने दिया है।
इसको लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और कर्माचारियों की छुट्टी रद की गई है।
वहीं, स्कूल के प्राधानाध्यापकों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह नए शिक्षकों का योगदान कराएंगे।