सहरसा। दुर्गा पूजा के पावन अवसर को देखते हुए शहर में भारी भीड़-भाड़ की संभावना के मद्देनजर सहरसा पुलिस ने विशेष यातायात योजना लागू कर दी है। पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) ओम प्रकाश के आदेश के अनुसार यह योजना 29 सितंबर की शाम 3 बजे (सप्तमी) से लेकर 3 अक्टूबर की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल एम्बुलेंस, शव वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन और अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन ही इस नियम से मुक्त रहेंगे।
योजना के अनुसार बेंजनाथपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन यादव चौक और तिवारी चौक से पहले ही मोड़ दिए जाएंगे। महावीर चौक से शंकर चौक और स्टेशन चौक की ओर जाने वाले ई-रिक्शा को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा। इसी तरह रिफ्युजी चौक से समाहरणालय और मत्स्यगंधा की ओर जाने वाले ई-रिक्शा को भी डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा यादव चौक से आने वाले सभी बड़े वाहनों का रूट बदल दिया गया है।
कचहरी चौक से कोशी चौक तक ई-रिक्शा परिचालन इस अवधि में पूर्णतः बंद रहेगा। पूजा के दौरान सड़क पर अतिक्रमण पर भी सख्ती बरती जाएगी और बिना अनुमति के सड़क किनारे दुकानें लगाने पर रोक लागू रहेगी। पुलिस ने आयोजकों और व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से बचें।
पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था से बचा जा सके। दुर्गा पूजा के दौरान अस्थायी पार्किंग स्थल सुपर मार्केट, प्रशांत सिनेमा हॉल, शिवपुरी पूजा पंडाल और पटेल मैदान में बनाए गए हैं, ताकि वाहन चालकों को सुविधा हो और सड़क पर जाम की समस्या कम हो।
यातायात डीएसपी ओम प्रकाश ने कहा कि दुर्गा पूजा के समय शहर में श्रद्धालुओं और यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। इसलिए इस तरह की विशेष योजना लागू कर सुरक्षा और सुव्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग और सड़क मार्गों पर ड्यूटी पर तैनात रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इस योजना का उद्देश्य शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना, श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक मार्ग सुनिश्चित करना और बड़े वाहनों से होने वाले जोखिम को कम करना है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि नागरिकों के सहयोग और नियम पालन के साथ ही यह योजना पूरी तरह सफल हो सकेगी।
