सहरसा जिला जहां नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के द्वारा सहरसा नगर परिषद को नगर निगम के रूप में उत्क्रमित करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है, आपको बता दें बिहार सरकार के अवर सचिव रामसेवक प्रसाद ने राज्यपाल के आदेश आदेशानुसार अधिसूचना जारी की है,

बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के विभिन्न धारा के द्वारा शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार राजपाल उक्त अधिनियम के प्रयोजनार्थ करने वाले सहरसा जिले के विभिन्न क्षेत्रों को सम्मिलित कर इसका पारूप विभागीय अधिसूचना संख्या 3771/ 18, 12, 21 द्वारा प्रकाशित की ,

जिस पर प्राप्त आपत्तियों पर सम्यक विचार उपरांत नगर परिषद सहरसा को नगर निगम के रूप में उत्क्रमित कर दिया गया , नए नगर निगम में नगर परिषद , सुलिंदाबाद 197, देवजाजी 196, पहुआहा 187, नरियार 190, अगवानपुर 181, गोबर गड्ढा

जरसैन178, हासा हकपाड़ा 183, शाहपुर 182, भजनपट्टी 184, नंदलाल175, भेलवा सुखासन 177, बैजनाथपुर 50 , को शामिल किया गया है नए नगर निगम में सुलिन्दाबाद,पटुआहा, नरियार ,भेलवा सुखासन और बैजनाथपुर पंचायत को शामिल किया गया है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *