सहरसा जिलाधिकारी दीपेश कुमार श्रावणी मेला की विधि व्यवस्था का जायजा लेने बुधवार को बाबा मटेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर बाबा मटेश्वर के दिव्य शिवलिंग के दर्शन किए। मेला संस्थापक मुन्ना भगत ने डीएम को शिवलिंग की विशेषताओं की जानकारी दी।

पूजन उपरांत जिलाधिकारी ने न्यास समिति सचिव जगधर यादव से श्रावणी मेला की तैयारियों की जानकारी ली और सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुंगेर घाट से हजारों श्रद्धालु जल चढ़ाने आते हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
इस अवसर पर सहरसा एसपी हिमांशु, एसडीएम आलोक राय, एसडीपीओ मुकेश ठाकुर, जनप्रतिनिधि, न्यास समिति के सदस्य व ग्रामीण भी उपस्थित थे। जिला प्रशासन ने मेला को शांतिपूर्ण और भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारी का भरोसा दिलाया।