बिहार में अभी भी कई महत्वपूर्ण सड़कों पर रेलवे क्रॉसिंग होने की वजह से लोगों को ट्रेन के गुजरने के वक़्त लंबा इंतजार करना पड़ता है। अधिक ट्रैफिक वाले सड़कों पर फाटक बंद होने के बाद जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। लेकिन अब इससे छुटकारा दिलाने के लिए बिहार के 15 स्थानों पर आरओबी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सेतु बंधन योजना के तहत दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, बेगुसराय, नवादा एवं कटिहार जिले में अवस्थित विभिन्न 15 महत्वपूर्ण स्थलों पर लेवल क्रासिंग के बदले आरओबी निर्माण संबंधी प्रस्ताव की स्वीकृति दी है।
जाम से मिलेगी मुक्ति।
आरओबी के निर्माण से राज्य में जहां एक ओर रेल से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, वहीं दूसरी ओर जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुगम हो पाएगा। इससे राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में राजधानी पहुंचने के मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने में भी मदद मिलेगी। नवीन ने राज्य के सड़क संरचनाओं के विकास में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसके अलावा पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि गंगा पथ का विस्तार दीघा से शेरपुर तक और दीदारगंज से बख्तियारपुर तक किया जाएगा।