नवगछिया प्रखंड के तीनटंगा दियारा गांव में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों की मदद के लिए आरजी चैरिटेबल ट्रस्ट (दिल्ली) की भागलपुर शाखा ने मानवीय पहल की है। शनिवार को ट्रस्ट की ओर से लगभग 300 बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के निदेशक डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह के साथ ही डॉ. बिभु कुमार राय, गौरीशंकर कुमर, प्रवीण भगत, निर्भय भारद्वाज सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

बाढ़ की वजह से अपना घर-गृह छोड़कर विस्थापित हुए ग्रामीणों की पीड़ा को समझते हुए ट्रस्ट ने यह मदद उपलब्ध करायी। राहत सामग्री में चावल, दाल, आलू, आटा, नमक, तेल, मसाला, सब्जी, साबुन, कपड़ा, गमछा-बाल्टी, ब्रेड, बिस्कुट, ग्लूकोज और अन्य जरूरी सामग्रियां शामिल थीं। इस दौरान विधवा और गरीब महिलाओं समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने इसे अमूल्य सहयोग बताया और कहा कि आपदा की इस घड़ी में यह मदद उनके जीवन को संभालने में सहायक सिद्ध होगी। ग्रामीणों ने ट्रस्ट के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायी हैं।

ट्रस्ट के निदेशक डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा ही संगठन का उद्देश्य है। बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा में पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी जरूरतमंदों के बीच सहायता पहुंचाने का कार्य लगातार जारी रहेगा।

इस राहत वितरण कार्यक्रम ने न केवल बाढ़ पीड़ितों को तात्कालिक सहारा दिया, बल्कि समाज में मानवीय सहयोग की एक सकारात्मक मिसाल भी पेश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *