#SAHARSA!सोमबार को सहरसा में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में सहरसा सूचना विज्ञान केंद्र में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहरसा के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री दीपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु तथा सभी संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) उपस्थित रहे। वहीं मधेपुरा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

बैठक में उप निर्वाचन आयुक्त ने सहरसा और मधेपुरा जिले के विधानसभा वार कार्य योजना, मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्रों की स्थिति, बीएलओ की संख्या तथा प्रपत्र वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग की अद्यतन जानकारी ली। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने बताया कि कार्य के त्वरित निष्पादन हेतु स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है तथा प्रखंड स्तर पर नियमित कैंप मोड के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है।

श्री संजय कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में और तेजी लाने एवं निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर समाहर्त्ता श्री निशांत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।