खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित था
वह पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित था। विनय के भतीजे अभिषेक कुमार चौबे ने बताया, ‘उनकी बेटी तान्या कुमारी का रविवार को जन्मदिन है। 5वां जन्मदिन मनाने के लिए वह छुट्टी लेकर विभूति एक्सप्रेस से हावड़ा से आरा आ रहे थे। जैसे ही ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंची। वह उतरने लगे उसी दरम्यान ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।’
पॉकेट से मिले आई कार्ड से हुई पहचान
इसके बाद उसकी पॉकेट की तलाशी ली गई। पॉकेट से मिले रेलवे विभाग आई कार्ड से उनकी पहचान हो पाई। bसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। मृतक विनय की शादी 2014 में पटना के पालीगंज महाबलीपुर गांव के अनिता देवी से शादी हुई थी। एक पुत्र अभिनव और बेटी तान्या हैं। घटना के बाद मृतक की मां गीता कुंवर, पत्नी अनीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।