अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। थिएटर से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ इस फिल्म का जलवा बिखरा हुआ नजर आया। पुष्पा को मिली सफलता के बाद कई लोग अनुमान लगा रहे थे कि मेकर्स जल्द ही इसके दूसरे पार्ट को भी रिलीज करेंगे। बता दें कि पुष्पा 2 को लेकर कई नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इस बार दर्शकों को पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिल सकते हैं। मेकर्स दोनों के बीच ताबड़तोड़ एक्शन सीन फिल्माने की तैयारी में हैं। इसी के साथ फिल्म से जुड़ी कई और नई अपडेट्स भी सामने आई हैं। 

अपनी अदाओं से दीवाना बनाएंगी सामंथा?
पुष्पा में ऊ अंटावा गाने के जरिए सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने हर किसी का दिल जीत लिया था। इस गाने में दिखा उनका बोल्ड अंदाज लोगों के जेहन से आज भी नहीं निकल पाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 में भी दर्शकों को सामंथा का एक और आइटम नंबर देखने को मिल सकता है। साथ ही कई जगह ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं कि पुष्पा 2 में सामंथा की जगह दिशा पाटनी (Disha Patani) का आइटम सॉन्ग भी हो सकता है।

बन चुके हैं पुष्पा 2 के 3 गाने
अल्लू अर्जुन के फैन्स को जानकर खुशी होगी कि पुष्पा 2 की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि डीएसपी इस फिल्म के लिए तीन गाने भी बना चुके हैं। दरअसल पहले पुष्पा को दो पार्ट्स में बनाने की प्लानिंग नहीं थी। जैसे ही इसे दो पार्ट्स में बनाने का फैसला लिया गया तो डीएसपी ने पहले से ही बने गानों को पुष्पा 2 के लिए सुरक्षित रख दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *