आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस भागलपुर स्थित एसएम कॉलेज रोड के नवलोक अकादमी में आयोजित की गई ,जिसमें सर्वसम्मति से विमर्श किया गया कि लगातार कोरोना काल के समय से विद्यालय की स्थिति दयनीय हो चुकी है ,शिक्षक शिक्षिकाएं संचालक सहित अन्य कर्मी आर्थिक तंगी के शिकार हो चुके हैं, एसोसिएशन के द्वारा महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों के तर्ज पर पुनः विद्यालय को खोलने की मांग बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया, क्रमशः हालात ये हैं कि कई निजी विद्यालय जो किराए के मकान में संचालित हो रहे थे वह बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं,
कई विद्यालयों में बैंक का लोन, बिजली बिल एवं कई प्रकार का बकाया लगातार जारी है । तमाम संदर्भित मुद्दों को लेकर 7 फरवरी से सभी निजी विद्यालयों को खोलने का आदेश निर्गत करने की मांग शिक्षा मंत्री से सभी सदस्यों ने की है, इस बैठक में सचिव अरविंद कुमार सिंह, उपसचिव अशोक कुमार ,अध्यक्ष मोहम्मद मसूद आलम, उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अनीश, कोषाध्यक्ष रामनंदन रजक के अलावे दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
बताते चलें कि विद्यालय खोलने के संबंधित आवेदन भागलपुर जिला पदाधिकारी एवं बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को भी दी गई है।