कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित शवगृह के पास एक लावारिस काले रंग का पिट्टू बैग संदिग्ध अवस्था में पाया गया। रेल कर्मियों ने जब इसकी सूचना नवगछिया रेल थाना को दी, तो तुरंत रेल थानाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने बैग को सावधानीपूर्वक कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली। जांच के दौरान बैग से कुल 14 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 10.500 लीटर बताई जा रही है।

रेल थानाध्यक्ष चौधरी ने बताया कि शराब मिलने के बाद इसे जब्त कर लिया गया है और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिक जांच में यह मामला शराब तस्करी नेटवर्क से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि किसी तस्कर ने पुलिस की नजर से बचने के लिए या पकड़े जाने के डर से बैग को प्लेटफार्म के किनारे छोड़ दिया हो।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नवगछिया स्टेशन पर आए-जाए वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इससे यह पता लगाया जाएगा कि आखिर यह बैग वहां कब और किसने छोड़ा। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी से कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है, जिससे शराब तस्करी के इस नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी और अवैध बिक्री की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। खासतौर पर रेल मार्ग तस्करों के लिए एक आसान रास्ता बनता जा रहा है, जिसके जरिए वे शराब की खेप एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने की कोशिश करते हैं। नवगछिया स्टेशन पर शराब की यह बरामदगी भी इसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है।

रेल प्रशासन और पुलिस ने स्टेशन परिसर में गश्त बढ़ाने और यात्रियों को संदिग्ध वस्तुओं की सूचना तुरंत देने का आग्रह किया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और किसे डिलीवर की जानी थी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर जिम्मेदार लोगों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *