सरकारी विद्यालयों में फर्जी तरीके से नियुक्ति लिए कई शिक्षक हैं जो शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
ऐसे शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं। हमलोग बात करते हैं युवा इस देश के भविष्य हैं तो फिर इस देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों????


कुछ शिक्षक तो अच्छे से पढ़ाते हैं पर कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जो बैठकर समय निकाल देते हैं ऐसे शिक्षकों पर भी कार्यवाही हो। कुछ शिक्षक तो ऐसे भी हैं कि 15 से 20 दिन में एक दिन विद्यालय आते हैं और register मंगा कर अपना पूरा हाजिरी बना लेते हैं।


फर्जी तरीके से भर्ती सभी शिक्षकों की जाँच हो और उनपर कठोर कार्यवाही हो तभी शिक्षा में बदलाव संभव है। तभी हमलोग एक बेहतर समाज एक शिक्षित समाज की बात कर सकते हैं। बिना जाँच हुए बिना कार्यवाही हुए शिक्षा के स्तर में सुधार संभव नहीं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तभी संभव है जब शिक्षक अपनी भूमिका अच्छे से निर्वहन करे।
अगर सरकार जमीनी स्तर पर कुछ करना चाहती है तो सबसे पहले शिक्षा जो समाज की रीढ़ है उसे मजबूत करे उसमें सुधार लाएं।


हम सरकार से देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे फर्जी शिक्षकों पर जाँच तथा कठोर कार्यवाही की माँग करते हैं और इन्हें बचाने में जो भी लोग लगे हुए हैं उनपर भी कठोर कार्यवाही हो। शिक्षक इस देश के भविष्य के निर्माता हैं वहीं फर्जी शिक्षक इस देश भविष्य के लिए खतरा हैं। इस देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

आशुतोष चौधरी ( युवा नेता, सामाजिक कार्यकर्ता)

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *