सुल्तानगंज! पर्व-त्योहार पर सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। जिसके चलते यहां अक्सर जाम लगने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। छठ पर्व को लेकर बुधवार को गंगा स्नान करने उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ के चलते सात घंटे तक यहां जाम लगा रहा। जबकि गुरुवार को भी शहर जाम से अछूता नहीं रह सका। बायपास रोड, थाना रोड, कृष्णगढ़ मोड़, जहाज घाट चौक पर जाम लगता रहा। अगले दो दिन छठ पर्व को लेकर इसी तरह की भीड़ उमड़ने की संभावना बनी हुई है।