भागलपुर, ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर के सत्र 2022 – 25 की कार्यकारिणी के लिए आज 21 मार्च को एक दिवसीय मतदान जो दिन भर चलता रहा वह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।
ये भी पढ़े – सुशासन बाबू के बिहार में 100 रुपए में बनती है एक बोतल शराब और 2500 रुपए बेचते हैं धंधेबाज , जानिए पूरा सच ..
इस चुनाव में चुनाव अधिकारी के आदेशानुसार कम से कम 18 तथा अधिकतम 24 उम्मीदवारों को मतदान करने का अधिकार दिया गया था। मतदान देने आए मतदाता चुनाव समिति द्वारा निर्गत वोटर कार्ड के साथ अपना फोटो युक्त सरकारी पहचान मे वोटर कार्ड ,आधार कार्ड ,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि लेकर आए थे।
मतदान के क्रम में मतदान संयोजक गिरधारी केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह इस्तर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स का मतदान हर 3 साल पर किया जाता है ।
यह मतदान 2022 – 25 सत्र का मतदान है जो शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस मतदान में कुल मतदाताओं की संख्या 1105 है भागलपुर के अतिरिक्त एक बूथ नवगछिया में भी बनाया गया है
ये भी पढ़े – प्रेमी जोड़ें ने साथ में खेली होली , उसके बाद कर डाला ऐसा काम , जाने ..
जहां 82 मतदाताओं की संख्या है ।आज के चुनाव में 48 प्रत्याशियों ने भाग लिया है और सभी प्रत्याशी के सहयोग से शांतिपूर्वक मतदान सफल हुआ।