नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में अनियमितता तथा सॉल्वर गैंग जैसे गिरोह काम कर रहे हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा हो, कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा हो, अमीन भर्ती का मामला हो, दारोगा की बहाली हो या अन्य पात्रत्रा परीक्षाएं, हरेक जगह परीक्षा के दिन पेपर लीक होने की खबरें आ जाती हैं।
सोमवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग हो, स्वास्थ्य विभाग हो, नगर विकास हो, सभी जगहें अनियमितता की बात सामने आ रही हैं।
सरकार के विभागों में उच्च पदों पर अफसरों की नियुक्ति एक खास रणनीति के तहत की जा रही है।
जून 2023 में मुजफ्फरपुर नगर निगम में नल-जल योजना मद में 42 करोड़ रुपये की लूट, जीविका नियुक्तियों में करीब 70 प्रतिशत कर्मियों का फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र, बिहार विधानसभा में बहाली का घोटाला और कमीशनखोरी ऐसे दर्जनों घोटालों की लिस्ट हैं,
जिसमें उच्च स्तर के अधिकारियों की संलिप्तता है।